बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पर्यटन दिवस के मौके पर DM ने चाक पर बनाया दीया, कुम्हारों को हरसंभव मदद का भरोसा - diwali 2019

डीएम कुमार रवि ने बताया कि कुम्हारों की यह कला धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. इनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से इस कला को लघु उद्योग में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.

डीएम कुमार रवि ने पटना जंक्शन पर चाक पर मिट्टी का दीपक बनाया

By

Published : Oct 16, 2019, 11:41 PM IST

पटना:जंक्शन पर चल रहे पर्यटन दिवस 2019 में घरेलू उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये डीएम कुमार रवि ने मिट्टी का दीया बनाया. ताकि लोगों को संदेश मिल सके की दिवाली पर केवल घेरलू उत्पाद की खरीद करें. इसके अलावा डीएम ने दीया जलाकर भी लोगों का मनोबल बढ़ाया.

चाक चलाकर डीएम ने बनाया दिया
प्रदेश में डीएम कुमार रवि ने पर्यटन पर्व 2019 जो कि पटना जंक्शन पर मनाया जा रहा है. उसमें जिलाधिकारी ने दीप जलाया. उन्होंने चाक चला रहे दानापुर के कुम्हारों से उनके हालातों के बारे में बात की. इस दौरान डीएम ने खुद अपने हाथों से मिट्टी के दीयों का निर्माण किया और लोगों को दिवाली पर मिट्टी के दिए जलाकर दिवाली मनाने का संदेश दिया.

डीएम कुमार रवि ने पटना जंक्शन पर चाक पर मिट्टी का दीपक बनाया

कुम्हारों के कला को बचाया जाएगा- डीएम
डीएम कुमार रवि ने बताया कि कुम्हारों की यह कला धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. इनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से इस कला को लघु उद्योग में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.

डीएम कुमार रवि और अन्य अधिकारी दीप जलाते हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details