बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोमवार को होने वाले MLC चुनाव को लेकर DM और SSP की बैठक, तैयारियों का लिया जायजा - पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह

बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान चुनाव से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

एमएलसी चुनाव की तैयारी
एमएलसी चुनाव की तैयारी

By

Published : Apr 3, 2022, 10:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित पुराना समाहरणालय परिसर में किया गया था. इस दौरान पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने एमएलसी चुनाव की तैयारियों लेकर समीक्षा (DM Chandrashekhar Singh review the preparations for MLC election) भी की.

यह भी पढ़ें: Bihar MLC Election: गया में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक:बिहार विधान परिषद का निर्वाचन प्रक्रिया 4 अप्रैल सोमवार 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. डीएम ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में मतदान कराने के लिए पटना स्थित सभी 23 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचक की कुल संख्या 5275 है. वहीं मतगणना 7 अप्रैल को होगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 10 सेक्टर पदाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी सहित जोनल पुलिस पदाधिकारी को मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.

पहचान पत्र देखकर मतदान करने की अनुमति:डीएम ने साफ शब्दों में पदाधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना पहचान पत्र देखे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाए. उन्होंने मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर अलर्ट मोड में रहने को कहा है. साथ ही मतदान केन्द्र अंदर प्राइवेट फोर्स लेकर आने वाले किसी पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है. मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब सूचना देने की बात कही गई.

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अस्थाई जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना पटना समाहरणालय में की गई है. जिसका नंबर 0612 2210 138, 0612 2210 133 एवं 0612 2210 134 है. मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबरों पर सूचना दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की वोटिंग कल, बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मचारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details