पटना: राजधानी पटना में बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित पुराना समाहरणालय परिसर में किया गया था. इस दौरान पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने एमएलसी चुनाव की तैयारियों लेकर समीक्षा (DM Chandrashekhar Singh review the preparations for MLC election) भी की.
यह भी पढ़ें: Bihar MLC Election: गया में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक:बिहार विधान परिषद का निर्वाचन प्रक्रिया 4 अप्रैल सोमवार 8 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. डीएम ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में मतदान कराने के लिए पटना स्थित सभी 23 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचक की कुल संख्या 5275 है. वहीं मतगणना 7 अप्रैल को होगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 10 सेक्टर पदाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी सहित जोनल पुलिस पदाधिकारी को मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.