पटना:जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने नाइट कर्फ्यू का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस बैठक में कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़े:Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 10,455 संक्रमित, 3577 ने दी कोरोना को मात
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर प्रत्येक की 3-4 अस्पतालों से टैगिंग की. संबंधित मजिस्टेट को उन अस्पतालों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटिरिंग कर मरीजों के इलाज की सुचारु व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सभी संबंधित मजिस्ट्रेटों को उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया.
उन्होंने समीक्षा में पाया कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति निरंतर, बेहतर एवं सामान्य होती जा रही है. एक दिन में 5358 सिलिंडर की आपूर्ति अस्पतालों में की गई है. उन्होंने प्लांट को लगातार चालू रखने एवं तीन पाली में कर्मियों की ड्यूटी लगाने को कहा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के पॉजिटिव केसों पर भी ध्यान देने तथा कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संध्या 6 बजे तक अपने क्षेत्र की दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने चौक चौराहों पर बैरियर लगाकर और पुलिस फोर्स की तैनाती कर लोगों के अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही आवश्यक सेवाओं को भी ध्यान रखने को कहा.
उन्होंने नाइट कर्फ्यू संबंधी आदेश और कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने हेतु आम लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी, सीएचसी एवं रेफरल अस्पताल के तहत एक-एक प्रचार वाहन चलाने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जा सके.
जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की आशा के माध्यम से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों पर भी नजर रखी जा सके और समुचित इलाज हो. अगर आशा उपलब्ध नहीं है तो सेविका के माध्यम से लोगों की मॉनिटरिंग करने को कहा.
इसे भी पढ़े: पत्नी को गर्भधारण कराने के लिए जेल से बाहर आएगा कैदी, काट रहा उम्रकैद की सजा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
डीएम ने आवश्यकतानुसार कंटेनमेंट जोन बनाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग करने तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आइसोलेशन सेंटर को सक्रिय एवं कार्यशील बनाने का निर्देश दिया. साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने हेतु पंचायतवार डाटा तैयार करने तथा उनके कार्य की विशिष्टता के आधार पर उपलब्ध संसाधन के अनुरूप रोजगार की व्यवस्था हेतु मनरेगा, पीएचईडी, पंचायत, उद्योग के तहत अभियान चलाकर स्कीम चलाने का निर्देश दिया.
सील हुआ दुकान
जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर ने एसके पुरी थाना अंतर्गत एएन कॉलेज के सामने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को तीन दिनों के लिए सील कर दिया.
इसे भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पीएमसीएच, 70 डॉक्टर्स, 57 नर्स संक्रमित, 2 की स्थिति गंभीर
क्वारंटाइन कैंप बनाने का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन कैंप बनाकर कर पूरी तैयारी करने और बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाने तथा टेस्टिंग करने को कहा. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को नाइट कर्फ्यू के तहत प्रदत्त दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने राजेंद्र नगर एवं मीठापुर सब्जी मंडी सहित कई मार्गों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. जहां निरीक्षण के क्रम में राजेंद्र नगर एवं मीठापुर सब्जी मंडी को बंद पाया गया. इस दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी को थानावार मॉनिटरिंग कर शाम 6:00 बजे तक दुकानें बंद करने संबंधी आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.