पटना:सातवें चरण का मतदान जारी है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के तहत वेटनरी ग्राउंड बूथ संख्या 160 पर कई लोग अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे हैं. इस मतदान केंद्र पर कई दिव्यांगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पटना: वेटनरी ग्राउंड पहुंचे दिव्यांग मतदाता, कहा- देश हित में वोट जरूरी - पटना मतदान
मतदान करने पहुंचे दिव्यांग मतदाताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि तमाम विषम स्थितियों के बावजूद जब वह मतदान करने का समय निकाल सकते हैं तो समस्त देशवासियों को मतदान करना चाहिए.
वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता
मतदान करने पहुंचे दिव्यांग मतदाताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद जब वह मतदान करने का समय निकाल सकते हैं तो समस्त देशवासियों को मतदान करना चाहिए.
रिक्शे पर बैठा कर लाए वोट दिलाने
वहीं एक मतदाता अपनी दिव्यांग पत्नी को वोट डालने के लिए लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि देश का दशा और दिशा मतदान पर ही निर्भर है, इसलिए सभी को वोट देना चाहिए.