पटना:बुधवार के दिन पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों ने अस्पताल का विजिट किया और अस्पताल प्रबंधन के साथ कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रशासन की तरफ से पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, आईजी संजय कुमार, एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं अस्पताल की प्रिंसिपल कार्यालय में प्रिंसिपल अधीक्षक और वरीय चिकित्सक भी मौजूद रहे.
सीनियर डॉक्टर के साथ की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के बाद पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के प्रिंसिपल अधीक्षक और तमाम सीनियर डॉक्टर के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी और आईजी भी मौजूद थे. संजय अग्रवाल ने बताया कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि कैसे पीएमसीएच में बने 100 बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल को पूरी तरह से फंक्शनल करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 30 बेड फंक्शनल है और सभी पर कोरोना पेशेंट एडमिट है.
डॉक्टर लगातार रखें निगरानी
संजय अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही 36 और बेड 24 घंटे में फंक्शनल हो जाएंगे और अगले दो-तीन दिन में पूरे सौ बेड फंक्शनल हो जाएंगे. सभी बेड पर पर्याप्त ऑक्सीजन की सुविधा होगी. अतिरिक्त ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी अस्पताल को दिए जाएंगे और पहली बार अस्पताल में 24 घंटे के लिए डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है ताकि पेशेंट की डॉक्टर लगातार निगरानी रख सकें.