पटना: कोरोना मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिये अब नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज किया जाएगा. ये प्लाज्मा थैरेपी सरकार की ओर से बिल्कुल निशुल्क है. यह सभी पैसा स्वास्थ्य विभाग की रोगी कल्याण समिति खर्च करेगी. अब कोरोना मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा इलाज
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा. पटना एम्स और आईजीएमएस में प्लाज्मा डोनर से लेकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जायेगा. अब कोरोना मरीजों को डरने की जरूरत नहीं है. सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और पूरी व्यवस्था से तैयार है.