पटना:आगामी विधानसभा चुनाव ती तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में आईजी, डीआईजी और प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी और निर्वाची अधिकारी शामिल हुए. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को जिलों में चुनाव संबंधी हर पहलू की गहन समीक्षा कर ससमय चुनाव की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.
मतदान केंद्रों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसी के अनुसार कर्मियों की संख्या, वाहनों की संख्या, ईवीएम, वीवीपैट और पुलिस बल की संख्या में आवश्यकता अनुसार बढ़ोतरी की जाएगी. आयुक्त ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को बूथों की बढ़ोतरी को देखते हुए मतदान कर्मियों और पुलिस बल का आकलन करने और उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मतगणना कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश के अनुरूप संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करने और सूची तैयार करने को कहा है.
आचार संहिता के पालन कराने का निर्देश
आदर्श आचार संहिता का सफल और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में टीम का गठन करने और उन्हें क्षेत्रवार कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया गया है. एमसीसी का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में समुचित प्रशिक्षण और विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया.उन्होंने व्यय कोषांग का गठन कर अधिकारियों को चुनाव में अभ्यर्थी के व्यय संबंधी प्रावधानों से अवगत कराने का निर्देश दिया. साथ ही सामग्री के क्रय के लिए निविदा के आधार पर दर का निर्धारण करने को कहा है.
कोविड-19 से संबंधित आवश्यक प्रावधान
आयुक्त ने आगामी चुनाव में कोविड-19 से संबंधित आवश्यक प्रावधानों से मतदान कर्मियों को अवगत कराने और प्रचारित करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम और एसपी को अशांति फैलाने वालों की पहचान करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में आयुक्त ने सभी डीएम और एसपी को सीसीए-107 की निरोधात्मक कार्रवाई, आर्म्स का वेरिफिकेशन और आर्म्स धारक का वेरिफिकेशन की गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी कन्नन, प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, वरीय पुलिस अधीक्षक और सभी निर्वाची अधिकारी मौजूद रहे.