पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यूअल (Disability Certificate Renewal In Masaurhi) नहीं हो पा रहा है. इस वजह से उन्हें दिव्यांग अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली ट्राइ साइकिल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इसी को लेकर शनिवार को कई दिव्यांगों ने मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है. दिव्यांगों ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर सर्टिफिकेट रिन्यूअल कराने के लिए पैसे मांगने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग गुरु संवारेंगे बच्चों का भविष्य, प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत दिया गया नियुक्ति पत्र
दरअसल, इन दिनों दिव्यांगों का सर्टिफिकेट रिन्यूअल नहीं होने के कारण सरकार की कई योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. एक तरफ जहां बुनियादी केंद्र में ट्राई साइकिल वितरण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दिव्यांगों की ओर से सर्टिफिकेट रिन्यूअल करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों ने विभाग के कर्मचारियों पर पैसा मांगने का आरोप लगाया.