पटना: बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. जिससे लगातार बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं. इसी कड़ी में राजधानी में गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन संभावित बाढ़ से बचने की तैयारी में जुट गया है.
बनाई गई सुरक्षा दीवार
पटना गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और जब भी गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो पानी शहर में प्रवेश करने लगता है. इसे देखते हुए नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाई गई है. कुछ गांव नदी के उस पार बसे हुए हैं. इसे लेकर सुरक्षा दीवार के दरवाजों के पास बालू भरे बोरे रखे गए हैं.
प्रशासन ने पूरी की तैयारी
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बालू भरे बोरे को पटरा लगाकर सुरक्षा दीवार के दरवाजों को बंद कर दिया जाता है. जिससे नदी का पानी गांव में प्रवेश नहीं कर पाता है. प्रशासन ने भी शहर में गंगा नदी का पानी प्रवेश न करे इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.
जलजमाव की स्थिति
नदी के किनारे रहने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि हर साल जब भी मानसून सक्रिय होता है या नदी के जल स्तर में वृद्धि होती है तो बालू से भरे बोरे को यहां रख दिए जाते हैं. जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके.
बाढ़ और जलजमाव
बता दें कि लगातार हो रही बारिश से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन एंव अन्य विभागों के साथ इसे लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. साथ ही बाढ़ और जलजमाव की स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य पूरे किए जा रहे हैं. बिहार के क जिलों में हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसमें आम लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है.