पटनाः सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष रूप से प्रसिद्ध जरदालु आम भेजे हैं. ये आम शुक्रवार को हॉर्टिकल्चर कर्मचारियों ने सीएम आवास पर पहुंचाया. जरदालु आम मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यपाल और बिहार के तमाम बड़े अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है.
दरअसल, बिहार का जरदालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं. इसी कारण भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर चुने गए जरदालु आम सीएम आवास पर भेजा है. हॉर्टिकल्चर के लोगों ने कहा कि ये आम 2 दिनों से बांटा जा हैं. इन दिनों इस आम की काफी मांग होती है.