बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश लेंगे जर्दालु आम का मजा, भागलपुर प्रशासन ने भेजा स्वादिष्ट पिटारा - ramnath kovind

बिहार का जर्दालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं.

कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 6:45 PM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष रूप से प्रसिद्ध जरदालु आम भेजे हैं. ये आम शुक्रवार को हॉर्टिकल्चर कर्मचारियों ने सीएम आवास पर पहुंचाया. जरदालु आम मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यपाल और बिहार के तमाम बड़े अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है.

कॉसेप्ट इमेज

दरअसल, बिहार का जरदालु आम काफी प्रसिद्ध है. ये आम बहुत स्वादिष्ट होता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है. ये राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर भी भेजे जाते हैं. इसी कारण भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर चुने गए जरदालु आम सीएम आवास पर भेजा है. हॉर्टिकल्चर के लोगों ने कहा कि ये आम 2 दिनों से बांटा जा हैं. इन दिनों इस आम की काफी मांग होती है.

कॉसेप्ट इमेज

PM और राष्ट्रपति को भी भेजे गए आम
बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी सबसे मशहूर जर्दालु आम भेजे गए थे. हर साल भागलपुर से जर्दालु आम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों को भेजा जाता है. यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है.

सीएम आवास पहुंचा जरदालु आम

पटना में प्रसिद्ध दीघा का आम
गौरतलब है कि आम के महीने में जरदालु आम के साथ-साथ बिहार के पटना का प्रसिद्ध दीघा के आम की भी खूब चर्चा होती है. ऐसे में अब दीघा में आम के पेड़ बहुत कम बचे हैं. फिलहाल प्रसिद्ध जरदालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास और राजभवन पहुंच चुका है.

Last Updated : Jun 7, 2019, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details