बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैफ के संभावित संपर्क सूची में गया का अमित भी शामिल, तलाश में जुटा जिला प्रशासन - कोरोना वायरस

गया जिले में कोरोना वायरस कर संभावित संदिग्ध युवक को जिला प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम ढूढ़ रही है. ऐसी आशंका है कि जिले के अमित कुमार बिहार के पहले कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज से मिला था. मिली जानकारी के अनुसार गया के अमित की तालाश की जा रही है.

जिला प्रशासन कर रही अमित की तलाश
जिला प्रशासन कर रही अमित की तलाश

By

Published : Mar 31, 2020, 10:35 PM IST

पटना: बिहार के पहले कोरोना वायरस के संक्रमित सैफ की मौत होने के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने सैफ के परिवारों को जांच करवाया उनका जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया था. अब राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सैफ से संभावित मिलने वालों 200 लोगों की सूची बनाया है. जिसमे गया के अमित भी शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से अमित की तलाश की जा रही है.

अमित की जा रही तलाश
बताया जा रहा है कि गया जिले में कोरोना वायरस कर संभावित संदिग्ध युवक को जिला प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम ढूढ़ रही है. ऐसी आशंका है कि जिले के अमित कुमार बिहार के पहले कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज से मिला था. मिली जानकारी के अनुसार गया के अमित की तालाश की जा रही है. लेकिन वह हर बार अपना नंबर बदल-बदलकर इधर-उधर छिपता फिर रहा है. जिला प्रशासन ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखा है.

पूरा मामला
बता दें कि मुंगेर में मिले बिहार के पहले संक्रमित सैफ के संभावित संपर्क सूची में गया के अमित भी शामिल हैं. राज्य स्तर पर करीब 200 लोगों की संदिग्ध संपर्क सूची तैयार की गई है. इस सूची में ऐसे लोग हैं, जो मुंगेर के नेशनल हास्पीटल में मृतक सैफ के साथ संभावित रूप से रहे हो या आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details