बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: NTPC के 250 कर्मियों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण - बिहार में लॉक डाउन

बाढ़ के एनटीपीसी कर्मियों के बीच राहत सामग्री बांटी गई. लॉक डाउन के वजह से मजदूर और गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. इसलिए एनटीपीसी की ओर से गरीबों पर ध्यान दिया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 5, 2020, 9:42 AM IST

पटना: बिहार में लॉक डाउन की समस्या को देखते हुए जिले बाढ़ में एनटीपीसी कर्मियों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. तीसरे चरण में कोल हैंडलिंग प्लांट के कुल 250 संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह सहित कई अधिकारियों के आदेश पर वितरण किया गया.

वितरण के समय सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया. श्रमिकों ने एक-दूसरे के बीच 1 मीटर से अधिक दूरी पर लाइन बनाकर बारी-बारी से अपना पैकेट ग्रहण किया. इस बीच सभी श्रमिकों को एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा दिशानिर्देश भी दिए जा रहे थे.

एनटीपीसी कर्मियों में बांटी गई राहत सामग्री

बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर दुष्प्रभावों के कारण भारत सरकार ने देश में लॉक डाउन कर दिया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपली किया जा रहा है. मालूम होे कि बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, प्रशासन इसको लेकर काफी सतर्क दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details