बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन में सीटों का बंटवारा पूरा, पार्टियों की हैसियत के मुताबिक दी गई सीटें, घोषणा जल्द' : RJD - Alliance Seat Sharing

India Alliance Seat Sharing : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो चुका है. आरजेडी के प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने ये भी कहा है कि महागठबंधन के सभी दलों को उनकी हैसियत के मुताबिक सीटों का बंटवारा किया गया है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 4:25 PM IST

आरजेडी प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र का बयान

पटना : बिहार में लोकसभा चुनावको लेकर महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. ये कहना है कि आरजेडी के प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र का. उन्होंने कहा कि सभी दलों को उनकी हैसियत के मुताबिक सीटें दी जा चुकी हैं. औपचारिक घोषणा होना भर बाकी है. भाई बीरेन्द्र के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि जिस दल की जितनी हैसियत है उसकी जमीनी हकीकीत के अनुसार सीट दिया है.

'महागठबंधन में सीटों का बंटवारा पूरा' : भाई बीरेन्द्र ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को महागठबंधन में बड़ा भाई बताया और कहा कि जैसे हाथ की सभी ऊंगली एक बराबर नहीं होती वैसे ही सभी दल की हैसियत एक जैसी नहीं है. भाई बीरेंद्र ने साफ-साफ कहा कि मीडिया के लोग कुछ भी विश्लेषण दिखाते रहे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा जो होना था हो गया है. बहुत जल्दी घोषणा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा की राम मंदिर को लेकर जिस तरह का माहौल पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी बना रही है वो पूरी तरह गलत है.

जेडीयू और कांग्रेस की अड़चन : बता दें कि कांग्रेस और आरजेडी नेताओं की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. वहीं इस मुलाकात के बाद लेफ्ट के नेता डी राजा ने पहले नीतीश कुमार और फिर तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. बैठकों का दौर अभी भी जारी है. सीटों के बंटवारे को लेकर जो खबरें मिल रही हैं उसमें जेडीयू 17 सीटों पर अड़ी हुई है. वहीं कांग्रेस भी 10 से 12 सीटों पर दावा ठोंक रही है.

'महागठबंधन में आरजेडी बड़ा भाई' : मौजूदा समय में जेडीयू की बिहार 16 सांसद हैं जबकि कांग्रेस का 1 और आरजेडी का कोई भी लोकसभा में सांसद नहीं है. इस लिहाज से जेडीयू की हैसियत ज्यादा है. लेकिन भाई बीरेन्द्र विधानसभा की स्थिति के मुताबिक आरजेडी को बड़ा भाई मान रहे हैं. देखने वाली बात ये है कि आरजेडी बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अपने लिए कितनी सीट लेती है या फिर बड़े भाई की हैसियत से समझौता करती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details