बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PM की अपील पर BJP कार्यकर्ताओं ने गरीबों के बीच किया खाना वितरण - lock down

पटना में पीएम मोदी के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं गरीब परीवारों को लगातार खाना खिला रही हैं, इस काम में बीजेपी कार्यकर्ता भी पूरा सहयोग दे रहे हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित भी किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Apr 7, 2020, 10:46 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भूखे, गरीब और बेसहारा लोगों को खाना और फूड पैकेट वितरण किए. वहीं बिहार सरकार के तरफ से भी राजधानी पटना में कम्युनिटी किचन और राहत शिविर भी चलाया जा रहा है.

रिक्शा चालक को दिया गया खाना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना पीड़ित मरीजों को देखते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए अपने स्तर से मदद करते रहें. इसी कड़ी में सामाजिक संस्थाएं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना के पिरबोहर थाना इलाके के भोरपोखर के पास पिछले कई दिनों से खाना बनवा कर बांट रहे हैं. सोशल डिस्टेंस बनाकर ही लोगों को खाना बांटा जा रहा है.

लोगों के बीच बांटने के लिए रखा गया खाना

राशन के साथ मुहैया कराया जा रहा फूट पैकेट

राजधानी के कई इलाकों में सरकार के साथ-साथ अलग-अलग संस्थानों के तरफ से ये कोशिश की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान जो रोज काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. उन्हें इस मुश्किल की घड़ी में भी कोई तकलीफ ना हो. जिस वजह से राशन के साथ-साथ फूड पैकेट भी मुहैया करवाए जा रहे हैं.

गरीबों के बीच भोजन का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details