पटना: नहाए खाए के साथ छठ महापर्व 2023 की शुरुआत हो गई है. राजधानी पटना स्थित पूर्व सांसद आरके सिन्हा के आवास पर आज बड़ी संख्याओं में छठ करने वाली महिलाओं के बीच प्रसाद, सूप और साड़ी का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री ने ऋतुराज सिन्हा ने बड़ी संख्या में आई महिलाओं के बीच सूप का वितरण किया.
पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने छठ महापर्व पर बिहार वासियों को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि ''छठ ही ऐसा पर्व है जिसमें कहीं से कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. पवित्रता के साथ लोग इस महापर्व को मानते हैं. स्वच्छता के साथ इस महापर्व को मानते हैं. कहीं से भी छोटा बड़े का भेदभाव छठ के घाट पर नहीं देखा जाता है. निश्चित तौर पर इसी तरह की स्थिति समाज में होनी चाहिए. जिस तरह हम लोग छठ में पर्व के दौरान भावना रखते हैं. इस भावना से अगर हम रहेंगे तो समाज में समरसता बनी रहेगी. इस महापर्व में हमारा भी योगदान हो, इसी को लेकर हमलोग सालों से छठव्रतियों के बीच प्रसाद का सूप वितरण करते हैं.''
सम्राट चौधरी ने दी छठ की शुभकामनाएं: मौके पर मौजूद सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ बिहार का पर्व है. उसको लेकर जो श्रद्धा होनी चाहिए, वह देखने को मिल रही है. निश्चित तौर पर बिहार वासियों को महापर्व की शुभकामना भी देते हैं.'' साथ ही जब उनसे सवाल किया जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा को लेकर वह आंदोलन करेंगे तो सम्राट चौधरी ने नीतीश को थका हुआ और बीमार बताया.