बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब सर्द रात अच्छी गुजरेगीः ठंड को देखते हुए प्रशासन की पहल, जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में ठंड (Cold In Bihar) को देखते पटना के ग्रामीण इलाकों में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कंबल बांटा गया. इस दौरान मसौढ़ी एसडीएम भी मौजूद रहे. अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब लाचार विकलांग आदि जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 10:42 PM IST

पटनाः बिहार में इनदिनों ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहाड़ी इलाकों से उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा से कनकनी बढ़ गई है. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर गरीब लोगों का इस मौसम में सबसे ज्या परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए मसौढ़ी में जरूरमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा (Masaurhi SDM Anil Kumar Sinha) , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे. यह कार्यक्रम भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से किया गया. कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई.

यह भी पढ़ेंःBihar Weather Update: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, पटना और गया समेत कई जिले शिमला से भी अधिक ठंडा

असहाय लोगों के बीच कंबल बांटाःभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गरीब असहाय लाचार विकलांग जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जिसमें बरबीघा, कोरियावां सोनकुकरा, कश्मीरगंज, न्यू मनिचक, लखीबाग आदि कई गांव के असहाय लोगों के बीच कंबल बांटा गया. रेड क्रॉस की ओर से जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर उन्हें कंबल दिया गया. इसके अलावा नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, नारियल तेल आदि कई तरह की सामग्री एसडीएम ने वितरित की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी विश्व रंजन, डॉ राम जयपाल आदि शामिल रहे.

" बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए जगह-जगह पर चौक-चौराहे पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है. ताकि राहगीर रिक्शा एवं ठेला चालक फुटपाथ दुकानदार ठंड से राहत महसूस करें. इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से कंबल का वितरण की शुरुआत की गई है."-अनिल कुमार सिन्हा एसडीएम, मसौढ़ी

शिमला से भी अधिक ठंडःबता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. पूरे बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत 10 जिलों में लोग ठंड से परेशान हैं. आलम यह है कि प्रदेश के पटना, गया और नवादा समेत 10 से अधिक जिलों में शिमला से भी अधिक ठंड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details