पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें सीएम बिहार पंचायती राज विभाग (Bihar Panchayati Raj Department) के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र देंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम और साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश
बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार नियुक्ति वितरण का कार्यक्रम सरकार की ओर से चल रहा है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से भी नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने वितरित किया था. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री गृह विभाग की ओर से 10000 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और गांधी मैदान में इसके लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा.