पटनाःभूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने खुद के सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि हमारे विभाग में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार होता है. मंत्री के इस बयान पर जदयू ने एतराज जताया है. एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि जब उनके विभाग में इस तरह की धांधली होती है तो मंत्री करवाई क्यों नहीं करते. हालांकि विपक्ष बीजेपी मंत्री के बयान पर चुटकी लेना शुरू कर चुका है
अपने विभाग में भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी
बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. वहीं अब भूमि एवं राजस्व मंत्री ने अपने ही विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके विभाग में दाखिल खारिज जमीन का म्यूटेशन कराने में अधिकारी एवं कर्मचारी पैसा उगाही करते हैं. इधर, जदयू नेता खालिद अनवर उनके बयान पर ऐतराज जताते हुए कहते हैं कि रामसूरत राय नए-नए मंत्री बने हैं. उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.
वे मंत्री हैं, खुद कार्रवाई क्यों नहीं करतेः खालिद अनवर
जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा, यदि उनके विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसे सुधारें. वे उस विभाग के मंत्री हैं. खुद कार्रवाई क्यों नहीं करते. 2005 से हमारी सरकार है. हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार लगातार जीरो टॉलरेंस की नीतियों पर काम कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ वे सदा से सख्त रहे हैं. चाहे वह अधिकारी हो या नेता... जदयू नेता ने बीजेपी नेता भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के बारे में उन्हें पता नहीं है.
भ्रष्टाचार के जिम्मेदार वे खुद हैंः जदयू नेता
खालिद अनवर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि रामसूरत राय जिस भ्रष्टाचार का सवाल खड़ा कर रहे हैं, उसके जिम्मेदार वे खुद हैं. यदि उनके विभाग में करप्शन हो रहा है तो वह विभाग के मंत्री हैं. वह खुद करवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. जदयू नेता ने कहा कि इस तरह के सवाल सर्वजनिक प्लेटफार्म पर खड़ा नहीं किया जाता है. यदि इस तरह के सवाल हैं तो सरकार के साथ मिल बैठकर समस्या का निदान निकाला जा सकता है.
विपक्ष ने चुटकी लेना किया शुरू
बीजेपी के नेता भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री के बयान को लेकर विपक्ष ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस और राजद ने सरकार से जांच की मांग की है. नेताओं ने कहा है कि यदि वर्तमान मंत्री अपने विभाग में भ्रष्टाचार की बात स्वीकार कर रहे हैं तो पूर्व के मंत्रियों के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए. सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हम लोग शुरू से यह कहते आ रहे हैं कि सभी विभाग में भ्रष्टाचार है. बिना चढ़ावे के काम नही होता है.
प्रेम चंद मिश्रा कांग्रेस एमएलसी बीजेपी ने दूसरी बार सरकार को कटघरे में किया खड़ा
हम आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों पर सवाल खड़ा किया है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. अब भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय भी खुद की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया कुछ निर्णय लेते हैं.