पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से जदयू के अंदर बवाल मचा हुआ है. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना में तेली समाज की आबादी कम दिखाये जाने पर नाराजगी जताई थी. इसी के विरोध में आज रविवार 8 अक्टूबर को तेली समाज की बैठक की. ब्लॉक स्तर पर तेली समाज का आंकड़ा तैयार करने का फैसला लिया गया. बैठक में तय हुआ कि उस आंकड़े को मुख्यमंत्री को देंगे.
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप
जातिगत गणना पर जदयू सांसद ने उठाये सवालः जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के तेली समाज की बैठक पर जदयू नेताओं की तरफ से नाराजगी जताई जा रही है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा था कि जहां से गाइड हो रहे हैं वहीं से जातीय गणना का सर्वे कर लें. जब जनगणना होगी तो उसमें कास्ट का कॉलम भी जुड़वा दें और जब रिपोर्ट आ जाएगी तो मिला लेंगे क्या सही है क्या गलत. उनका इशारा भाजपा की ओर था. अब जदयू के प्रवक्त नीरज कुमार ने भी सुनील कुमार पिंटू को सलाह दी है. बता दें कि सुनील कुमार पिंटू पहले भाजपा में ही थे.
"सुनील कुमार पिंटू यदि अपने को बोरो प्लेयर मानते हैं तो ओरिजिनल टीम के कप्तान से हिम्मत करके कहिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछड़ी जाति के कक्षा एक से आठ तक की छात्रवृत्ति को बंद कर दिया है तो हिम्मत करके जुबान खोलिए. यदि जातिगत सर्वे से संतुष्ट नहीं है तो केंद्र सरकार से कहिए जातिगत जनगणना करवाये. एक अदद टिकट के लिए अपने समाज की राजनीतिक जमीन नहीं बेचनी चाहिए."- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
बीजेपी से गाइड होने के आरोपः जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू तेली समाज के इकलौते सांसद हैं. आंकड़ों को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं यह फर्जी है. आबादी कम दिखायी गयी है. सुनील कुमार पिंटू ऐसे तो जातिगत गणना के खिलाफ होने की बात से इनकार कर रहे हैं और यह भी कर रहे हैं कि हम अपने समाज की बात केवल कर रहे हैं. लेकिन जदयू नेताओं के तरफ से सुनील कुमार पिंटू पर आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं.