बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Caste Census Report: 'एक अदद टिकट के लिए अपने समाज की राजनीतिक जमीर नहीं बेचें'-जदयू प्रवक्ता का अपने ही सांसद को सलाह

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत थम नहीं रहा है. अभी तक जाति आधारित गणना को लेकर बीजेपी और विपक्ष के अन्य दल के नेता ही नीतीश सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब खुद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद द्वारा ही जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया गया. इसके विरोध में जदयू सांसद ने जाति की बैठक की, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू प्रवक्ता
जदयू प्रवक्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 10:47 PM IST

नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता.

पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से जदयू के अंदर बवाल मचा हुआ है. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय गणना में तेली समाज की आबादी कम दिखाये जाने पर नाराजगी जताई थी. इसी के विरोध में आज रविवार 8 अक्टूबर को तेली समाज की बैठक की. ब्लॉक स्तर पर तेली समाज का आंकड़ा तैयार करने का फैसला लिया गया. बैठक में तय हुआ कि उस आंकड़े को मुख्यमंत्री को देंगे.

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

जातिगत गणना पर जदयू सांसद ने उठाये सवालः जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के तेली समाज की बैठक पर जदयू नेताओं की तरफ से नाराजगी जताई जा रही है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा था कि जहां से गाइड हो रहे हैं वहीं से जातीय गणना का सर्वे कर लें. जब जनगणना होगी तो उसमें कास्ट का कॉलम भी जुड़वा दें और जब रिपोर्ट आ जाएगी तो मिला लेंगे क्या सही है क्या गलत. उनका इशारा भाजपा की ओर था. अब जदयू के प्रवक्त नीरज कुमार ने भी सुनील कुमार पिंटू को सलाह दी है. बता दें कि सुनील कुमार पिंटू पहले भाजपा में ही थे.

"सुनील कुमार पिंटू यदि अपने को बोरो प्लेयर मानते हैं तो ओरिजिनल टीम के कप्तान से हिम्मत करके कहिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछड़ी जाति के कक्षा एक से आठ तक की छात्रवृत्ति को बंद कर दिया है तो हिम्मत करके जुबान खोलिए. यदि जातिगत सर्वे से संतुष्ट नहीं है तो केंद्र सरकार से कहिए जातिगत जनगणना करवाये. एक अदद टिकट के लिए अपने समाज की राजनीतिक जमीन नहीं बेचनी चाहिए."- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

बीजेपी से गाइड होने के आरोपः जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू तेली समाज के इकलौते सांसद हैं. आंकड़ों को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं यह फर्जी है. आबादी कम दिखायी गयी है. सुनील कुमार पिंटू ऐसे तो जातिगत गणना के खिलाफ होने की बात से इनकार कर रहे हैं और यह भी कर रहे हैं कि हम अपने समाज की बात केवल कर रहे हैं. लेकिन जदयू नेताओं के तरफ से सुनील कुमार पिंटू पर आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

जदयू से टिकट मांगने नहीं गए थेः जदयू नेताओं के इस आरोप पर सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि हम जदयू से टिकट मांगने नहीं गए थे. नीतीश कुमार ने अमित शाह से बात कर हमको टिकट दिया था. कुल मिलाकर देखें तो जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के कारण जदयू में बवाल मच रहा है. वहीं जदयू नेताओं की तरफ से उन पर हमला भी शुरू है.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'

इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप

इसे भी पढ़ेंः Caste Census report: 'जातियों के वर्गीकरण में हुआ भेद-भाव, निराकरण आयोग बनाये सरकार'- सुशील मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details