पटना: राज्य में तकरीबन एक दर्जन जिले से सटी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. कई इलाके में पानी घुस गया है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. खेत जलमग्न होने से फसलें भी पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय बाढ़ के हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी होने का दावा कर रहे हैं.
बाढ़ से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार- आपदा प्रबंधन मंत्री - बाढ़ को लेकर सरकार चौकस
आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि नदियों के जलस्तर में गिरावट आ रही है. बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत कैंप लगाए गए हैं. कोसी इलाके के तटबंध पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.
आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि नदियों के जलस्तर में गिरावट आ रही है. बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत कैंप लगाया गया है. बाढ़ प्रभावित बक्सर से लेकर भागलपुर तक के तमाम इलाकों पर सरकार की पैनी नजर है. तटबंधों पर भी सरकार नजर बनाए हुए है. आपदा मंत्री ने बताया कि कोसी इलाके के तटबंध पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.
'बाढ़ को लेकर सरकार चौकस'
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि जिस तरह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा था उस में आई कमी के बाद काफी राहत मिली है. बाढ़ को लेकर सरकार पूरी तरह से चौकस है. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव से नीतीश कुमार की हुई बातचीत का हवाला देते हुए आपदा मंत्री ने कहा कि फरक्का बराज का फाटक खोल जाएगा. पानी का पर्याप्त बहाव करने से बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार होगा.