पटना:भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मुंगेर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा आम लोगों पर फायरिंग व लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है.
मुंगेर में मूर्ति विसर्जन पर फायरिंग करना निंदनीय, दोषी पुलिस अधिकारियों पर हो कार्रवाई- माले - बीजेपी-जेडीयू
भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू शासन में लगातार पुलिस दमन की घटनाएं हो रही है और बर्बर पुलिसिया दमन इस सरकार की पहचान बन गई है. सरकार किसी पर भी लाठीचार्ज करवा देती है.
सरकार किसी पर भी करवा देती है लाठीचार्ज
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू शासन में लगातार पुलिस दमन की घटनाएं हो रही है और बर्बर पुलिसिया दमन इस सरकार की पहचान बन गई है. सरकार किसी पर भी लाठीचार्ज करवा देती है. चाहे सड़क पर भक्त हो, शिक्षक हो या छात्र हो. जनता पर दमन करना ही एनडीए सरकार का मुख्य उद्देश्य बन गया है.
दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
भट्टाचार्य ने कहा कि हम मुंगेर की एसपी लिपि सिंह सहित अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सबकी अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि सभी इस तरीके की घटनाओं से सचेत रहें, क्योंकि कुछ लोग शांतिपूर्ण चुनाव माहौल को खराब करना चाहते हैं.