पटना: बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआरको लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि बक्सर में एंबुलेंस घोटाले का पर्दाफाश करने के कारण ही उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
भाकपा माले ने सरकार को घेरा
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर कहा कि ''जिस तरह पप्पू यादव को राजीव रूडी का पर्दाफाश करने पर नीतीश सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया. उसी तरह अब बक्सर के पास तैरती लाशों की सूचना देने वाले ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे को मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे से जुड़े एक और एम्बुलेंस घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए प्राथमिकी का सामना करना पड़ रहा है.''
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई खबर
बता दें कि बिहार में कोरोना संकट के समय जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते लोग परेशान होते दिखे, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में एंबुलेंस दी, ताकि लोगों की सेवा की जा सकें. लेकिन, अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दी गई एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने का मामला सामने आया. जिसे ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.