बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के बाद तय होगा धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम, बोले तेजस्वी यादव - बिहार की राजनीति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम तय होगा. उन्होंने कहा, राज्य की जनता को एनडीए सरकार की कारगुजारियों के बारे में बताएंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 10, 2021, 4:34 AM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी और जदयू के बीच की खींचतान के कारण कैबिनेट विस्तार नहीं हो रहा. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं धन्यवाद यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद यात्रा का कार्यक्रम तय हो जाएगा.

मिड टर्म इलेक्शन तय है

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह की खींचतान भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के चल रही है. उससे तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्यादा दिन तक यह सरकार नहीं चला पाएंगे. बिहार में मिड टर्म इलेक्शन की संभावना दिख रही है.

यात्रा मकर संक्रांति के बाद

तेजस्वी ने कहा कि धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम मकर सक्रांति के बाद तय होगा. हम लोग यात्रा पर निकलेंगे. राज्य की जनता को एनडीए सरकार की कारगुजारियों के बारे में बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details