पटना (मसौढ़ी):बिहार कीराजधानी पटना समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Dhanrua Community Health Center) में मंगलवार को दो सीनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. ऐसे में अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है और उन्हें कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें -कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
बिहार की राजधानी पटना समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही दिन में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 पहुंच गई है. जिसमें मसौढ़ी हाई स्कूल की एक शिक्षिका भी संक्रमित हुई है.
वहीं मंगलवार को धनरुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सीनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. दरअसल, एंटीजन और आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से केंद्र में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. इसको लेकर धनरुआ अस्पताल के सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है और उन्हें कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है.