बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फैसला ऑन द स्पॉट: DGP गुप्तेश्वर पांडे ने 2 थानेदारों को किया सस्पेंड

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक्शन लेते हुए 2 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने लापरवाही को देखते हुए ये फैसला लिया है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Feb 10, 2019, 11:26 AM IST

पटना: सूबे के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने देर रात राजधानी पटना के थानों का औचक निरिक्षण किया. डीजीपी एसके पुरी और गर्दनीबाग थाने जा पहुंचे. उन्हें यहां देखकर पुलिस पदाधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं, गुप्तेश्वर पांडे ने काम में लापरवाही को देखते हुए 2 थानेदारों सहित 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में गर्दनीबाग थानेदार और एसके पुरी थानेदार सहित दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि अपना पदभार ग्रहण करने के बाद ही डीजीपी ने साफ कह दिया था कि वो खुद कभी-कभी फील्ड में निकलेंगे.

महकमे में हड़कंप
शनिवार की देर रात डीजीपी के औचक निरिक्षण की खबर जैसे ही सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार और सिटी एसपी सेंट्रल सचिवालय डीएसपी को लगी, तब सभी अधिकारी दौड़ते-भागते डीजीपी साहब के पास पहुंचे और अपनी हाजिरी लगाई.

मिली खामियां
डीजीपी ने औचक निरीक्षण के दौरान थानों में काफी खामियां मिली है. थाने की डेली डायरी लंबित पाई गई. वहीं, गर्दनीबाग थाने के हाजत में बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के एक शख्स को बंद करके रखा गया था. गुप्तेश्वर पांडे ने ऑन द स्पॉट गर्दनीबाग थानेदार को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया.

डीजीपी ने दी चेतावनी
करीब एक घंटे तक दोनों थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने और अवैध वसूली में लगे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग तनिक भी संकोच नहीं करेगा. डीजीपी ने साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मी या तो अपनी ड्यूटी करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details