पटना: अररिया के अफसरशाही वायरल वीडियो मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस पूरे मसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह घटना शर्मनाक है. इसकी सूचना सरकार को दे दी गई है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद कृषि पदाधिकारी समेत समेत पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी जवान का कोई मजाक बनाए हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
होमगार्ड जवान से बदसलूकी मामले पर बोले DGP- दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई - अररिया वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सरकार को मामले से अवगत करवाया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आज शाम तक रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बीच सड़क पर चौकीदार को बेइज्जत करना गलत है.
डीजीपी ने लिया संज्ञान
गौरतलब है कि वीडियो वायरल मामले से डीजीपी ने कहा कि जो भी हुआ बहुत गलत हुआ. अगर कोई वर्दीधारी कोई गलती करता है, तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. ऐसे में अगर कोई बात थी, तो मुझे सूचना देनी चाहिए थी. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित होमगार्ड का जवान नहीं चौकीदार है. चौकीदार भी पुलिस का अंग होता है. हालांकि, किसी भी जवान को बेइज्जत करने का अधिकार किसीको नहीं है.
'जल्द की जाएगी कार्रवाई'
वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सरकार को मामले से अवगत करवाया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आज शाम तक रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बीच सड़क पर चौकीदार को बेइज्जत करना गलत है. इसको हम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रशासन मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.