पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) में बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) की अध्यक्षता में अंतर प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्य के सभी जिले के एसपी समेत बिहार पुलिस के कई प्रभावों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के एसपी (DGP Meeting With All SP) को निर्देश दिया कि पुलिस गश्ती कारगर होनी चाहिए, किसी भी परिस्थिति में इसकी खानापूर्ति नहीं की जाए और सड़क पर पुलिस की उपस्थिति दिखनी चाहिए. पुलिस गश्ती दल को गश्त के क्रम में सजग और सतर्क रहना है.
यह भी पढ़ें -बिहार पुलिस मुख्यालय में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक, DGP ने लंबित मामलों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश
डीजीपी ने सभी एसपी को दिया निर्देश: बैठक में डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश किया है कि गश्ती वाहन से सड़कों पर उतर कर संदिग्धों की चेकिंग करनी है. राज्य के सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराध की घटनाओं का स्वरूप तय करने के बाद जिन जगहों पर अपराध की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं उन जगहों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित कर वहां गश्ती बढ़ा दी जाए. इन स्थानों पर पुलिस गश्त निर्धारित समय पर नहीं, बल्कि यहां अधिक से अधिक गश्ती की जानी चाहिए. पुलिस गश्ती के क्रम में यदि अपराध प्रतिनिधित्व होता है तो इसकी जिम्मेदारी तय की जाए. पुलिस भर्ती में प्रत्येक स्तर पर व्यक्तिगत प्रदर्शन को आकाश जाएगा और पुलिस कर्मियों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपराध नियंत्रण में उनका क्या योगदान है यह देखा जाएगा.
वहीं, बैठक के दौरान डीजीपीने गंभीर कांडों में गिरफ्तारी हेतु गठित राज्य के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्रीय वरीय पदाधिकारियों और जिले के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि एक अंतराल तत्पर थानों में जाकर थानों से संबंधित अपराध निर्देशिका को देखा जाए. खासकर भूमि विवाद से संबंध से जुड़े मामलों को ज्यादा जोर दिया जाए.