पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस महानिदेशक बिहार आरएस भट्टी ने पटना जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ रविवार को क्राइम मीटिंग (DGP crime meeting in Patna) आयोजित की. एक तरफ बिहार पुलिस निदेशक आर एस भट्टी पटना के गांधी मैदान स्थित पटना पुलिस केंद्र सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम में चल रहे क्राइम मीटिंग में रविवार को पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को हाल के दिनों में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ विधि व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया. वहीं दूसरी तरफ फतुआ जल रहा था. यहां गोलीबारी के दौरान दो लोगों की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ.
ये भी पढ़ेःPatna double murder: पार्किंग के विवाद में फायरिंग, दो युवक की मौत, आक्रोशितों ने घर में लगाई आग
एक तरफ डबल मर्डर और दूसरे तरफ क्राइम कंट्रोल को लेकर मीटिंगः क्राइम मीटिंग पटना के गांधीमैदान स्थित पटना पुलिस केंद्र में घंटों चली. इस क्राइम मीटिंग मे मौजूद डीजीपी ने अपराध के बदलते स्वरूप से निपटने को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और ऐसे अपराधों से निपटने के लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए. वहीं दूसरी ओर पटना से सटे फतुआ में डबल मर्डर को लेकर भारी बवाल मचा हुआ था. इधर क्राइम मीटिंग के दौरान मौजूद सभी पदाधिकारी को डीजीपी निर्देश देते रहे. पटना जिले के सभी थानों के थानेदारों के साथ-साथ पटना एसएसपी और पटना के सभी सिटी एसपी और डीएसपी और आईजी भी इस बैठक में मौजूद रहे.
अपराध के बदलते स्वरूप पर रोक लगाने का निर्देश: डीजीपी आर एस भट्टी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को हाल के परिवेश में बदलते हुए अपराध के स्वरूप पर भी चर्चा की और ऐसे बदलते हुए स्वरूप वाले अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए. पटना पुलिस कार्यलय मीटिंग में पहुंचे बिहार के डीजीपी ने मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों से अपराध नियंत्रण को लेकर चल रही कवायद की जानकारी भी ली. साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को सख्ती से अपराधियों से निपटने का दिशा निर्देश भी दिया.