बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गौरीशंकर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे बोल बम के नारे - गंगा नदी के पवित्र जल

गाय घाट के स्तिथ गौरीशंकर मंदिर में भारी संख्या में शिवभक्त पहुचे. यहां भगवान शिव का शृंगार कर महाआरती की गई. इसके बाद, शिव भक्त बाबा भोले नाथ का जयकारा लगाने लगे.

शिव की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु

By

Published : Aug 5, 2019, 4:08 PM IST

पटना: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर राजधनी के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान पूरा इलाका बोल बम के नारों से गूंज उठा. भक्त गंगा जल, बेलपत्र और भांग-धतूरा से भगवान भोले शंकर की पूजा करते नजर आये.

हर-हर महादेव

बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

जिले के गाय घाट में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे. यहां के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई. शिवभक्तों नेबड़ी तादाद में गंगा नदी के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम, बोल बम के जयकारे भी लगे.

शिवालय में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भगवान शिव का शृंगार कर महाआरती की गई

इसी कड़ी में आज सुबह 5 बजे से भगवान शिव का शृंगार कर महाआरती की गई. जैसे ही भगवान शिव का दरबार खुला, चारों ओर से शिव भक्त बाबा भोले नाथ का जयकारा लगाने लगे और सभी ने बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया. ऐसा माना जाता है की सावन में भगवान शिव के उपर गंगाजल से अभिषेक करने से सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details