पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खौफ अभी भी लोगों के मन में बैठा हुआ है. जिसे देखते हुए इस वर्ष भी सावन के दौरान मंदिरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. लेकिन कई जगहों पर मंदिरों में श्रद्धालु देखें जा रहे हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने के लिए भगवान को सैनिटाइज किया जा रहा है. सावन के पहले सोमवार (Sawan First Monday) को मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान को सैनिटाइजर लगाने के जलाभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें:सावन की पहली सोमवारी आज: पटना के शिव मंदिरों में लोगों ने किया जलाभिषेक, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की
कदमकुआं इलाके के पूर्वी और पश्चिमी लोहानीपुर के साथ-साथ कंकड़बाग के कई इलाकों के शिव मंदिर (Shiva Temple) खुले हुए नजर आए. हालांकि इन मंदिरों में भगवान शिव को जल अर्पित करने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं. मंदिरों में पूजा करने वाले कुछ लोग अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर पहुंच रहे हैं.