पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भगवान और भक्तों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग कर दिया है. इसका नजारा मोकामा में चैती दुर्गा पंडाल में देखने को मिला, जहां मां दुर्गा का पट खुलने के बावजूद भक्तों का आगमन न के बराबर हुआ.
पटना: कोरोना ने पैदा किया माता और भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंस, पंडाल में नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु
आम दिनों में चैती दुर्गा माता का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता था लेकिन कोरोना वायरस ने भक्तों को माता से दूर कर दिया है.
कुछ महिलाएं ही माता की पूजा-अर्चना करती दिखीं. हर जगह कोरोना वायरस के कारण भय का माहौल है. पूजा पंडाल में भी प्रबंधकों ने लॉकडाउन को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी है. आम दिनों में चैती दुर्गा माता का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता था लेकिन कोरोना वायरस ने भक्तों को माता से दूर कर दिया है.
कोरोना वायरस ने भक्तों को माता से किया दूर
हर पूजा-पंडाल में सन्नाटा पसरा हुआ है. हर साल हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर माता की पूजा-अर्चना करते थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण भक्तजन नहीं पहुंच रहे हैं.