बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावन के आखिरी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, हर-हर महादेव के लग रहे नारे - today in patna

सावन का महीना भगवान शिव के आराधना का महीना है. इस महीने के हर सोमवार को भक्त भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं. पटना के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Aug 12, 2019, 12:37 PM IST

पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. जिसे लेकर पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिव मंदिरों में भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी है.
बिहटा के ऐतिहासिक बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु हर हर महादेव बोलते हुए भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा है. मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
दूर-दूर से आते हैं लोगबिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर की अपनी मान्यता है. इस मंदिर का निर्माण विष्णुपुरा गांव के गरीबा राय ने करवाया था. यहां भोले बाबा पर जल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है. इस मंदिर में हर साल पटना और कई जिलों से श्रद्धालु जल चढ़ाने आते हैं. कई लोग कांवर लेकर भी आते हैं.रुद्राभिषेक करने से पूरी होती है मनोकामनाएं आज आखिरी सोमवारी को बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि सावन में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मंदिर में आकर जो कोई जल चढ़ाता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. ऐसी मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. आज के दिन भगवान महाकाल की पूजा करने से बड़ा से बड़ा संकट भी टल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details