सावन के आखिरी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, हर-हर महादेव के लग रहे नारे - today in patna
सावन का महीना भगवान शिव के आराधना का महीना है. इस महीने के हर सोमवार को भक्त भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं. पटना के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. जिसे लेकर पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिव मंदिरों में भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी है.
बिहटा के ऐतिहासिक बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु हर हर महादेव बोलते हुए भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा है. मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.