बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: देश-विदेश से आए लोगों ने सेवा-भाव से किया काम, बोले- नसीब से मिलता है यह मौका - श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा

गुरु गोविंद सिंह की 354वें जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों और विदेश से श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. इस अवसर पर श्रद्धालु लोगों की सेवा करने के साथ किसान आंदोलन को सफल बनाने की अरदास की.

सेवा करते श्रद्धालु
सेवा करते श्रद्धालु

By

Published : Jan 21, 2021, 8:39 AM IST

पटना:गुरु गोविंद सिंह की 354वेंजयंती के अवसर पर पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया है. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से श्रद्धालु प्रकाश पर्व मनाने के लिए पटना पहुंचते हैं.

श्रद्धालुओं ने की सेवा
इस बार ट्रेनों के कम परिचालन और कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या इस वर्ष कम हो गई है. लेकिन अभी भी विभिन्न राज्यों से लोग प्रकाश पर्व मनाने के लिए पटना पहुंचे हैं. प्रकाश पर्व के दौरान रसोई से लेकर बर्तन धोने ,जूते साफ करने से लेकर श्रद्धालु खुद कर रहे हैं. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो लुधियाना से आए युवक ने बताया कि गुरु के दरबार में कोई बड़ा कोई छोटा नहीं होता. खाना बनाने से बर्तन धोने तक सभी काम खुद करते हैं और इसमें काफी आनंद आता है. बड़े नसीब वालों को ही ऐसा अवसर प्रदान होता है और सेवा करने का मौका मिलता है.

सेवा करते हुए श्रद्धालु.

इसे भी पढ़ें:गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाश पर्व, पटना जंक्शन पर बनाया गया हेल्प डेस्क

आंदोलन सफल बनाने की अरदासपंजाब से आई एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से प्रत्येक वर्ष पंजाब से आती हैं और यहां आकर सेवा करती हैं. सेवा करने से उन्हें एक सुखद एहसास की प्राप्ति होती है. बर्तन धो रही एक महिला ने बताया कि गुरु के दरबार में सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए. सेवा करने से वाहे गुरु का आशीर्वाद मिलता है. वहीं एक महिला ने बताया कि इस बार श्रद्धालु कम आ रहे हैं. ज्यादातर लोग दिल्ली बॉर्डर परकिसान आंदोलन में है. सभी किसान हैं और किसानों का साथ दे रहे हैं. इस बार गुरु से यही अरदास की है कि दिल्ली में बैठे लोगों का आंदोलन सफल हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details