पटनाः तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में जालंधर से आए एक श्रद्धालु डॉ गुरविंदर सिंह सामरा ने सिखों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज को हीरे का हार भेंट (Devotee Offered Diamond Necklace to Guru Govind Singh) किया. गुरविंदर सिंह सामरा जालंधर के करतारपुर से आए थे. उन्होंने दशमेश पिता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके चरणों में हीरा-मोती जड़ित हार अर्पित किया. इस हार की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व 2021: पटना साहिब में 355वां प्रकाशोत्सव की तैयारी शुरू, 7 से 9 जनवरी तक चलेगा आयोजन
हार भेंट करने के बाद उन्होंने कहा कि सरवंश दानी दशमेश पिता ने सिख धर्म को बचाने के लिये अपने चार पुत्रों की कुर्बानी दे दी थी. उनके बलिदान के बाद आज हम सभी सुरक्षित हैं. ऐसे सरवंश दानी गुरु महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्हें हीरे का हार भेंट करता हूं. इससे पहले भी गुरविंदर सिंह सामरा गुरु महाराज के लिए करोड़ों का हीरा जड़ित मुकुट भेंट कर चुके हैं.