बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली, मंदिरों में जलाए गए दीये - masaurhi people celebrated dev deepawali

मसौढ़ी कार्तिक मास की पूर्णिमा को कालियागंज शहर के कई मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ देव दिवाली मनाई गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान किया.

मसौढ़ी
मसौढ़ी में धूमधाम से मनाया गया देव दिपावली

By

Published : Dec 1, 2020, 9:48 AM IST

मसौढ़ी: देव दिपावली को लेकर बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर मे गंगा आरती और दीये जलाए गए. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाई जाती है. ऐसे में मसौढ़ी में ठाकुरबाड़ी मंदिर और मणीचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर देव दीपावली मनाया गया. जहां ठाकुरबाड़ी मंदिर में 5100 दीये जलाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की.

1100 दीये जलाकर लोगों ने की पूजा अर्चना
मणीचक सूर्यमंदिर मंदिर तालाब घाट पर 1100 दीये जलाकर लोगों ने श्रद्धापूर्वक महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को पूरे देश में देव दीपावली सभी मंदिरों में मनाई जाती है. इस अवसर पर भक्तगण मंदिरों में नदी के किनारे दीपदान करते हैं, दिए जलाते हैं.

मसौढ़ी में धूमधाम से मनाया गया देव दिपावली

दिया जलाने पर शुभ मंगल कामना की होती है पूर्ति
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष ठाकुरबाड़ी के प्राचीन मंदिर में देव दीपावली के मौके पर दिए जलाए जाते हैं और मां गंगा की आरती की जाती है. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा को देव दिपावली पर सभी देवी देवताओं का अवतरण धरती पर होना माना जाता है. इस वजह से देव दिपावली मनाया जाता है और शुभ मंगल की कामना की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details