बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लॉकडाउन के बाद से बिहार में अब तक राहत कार्यक्रमों पर 6 हजार करोड़ हुआ खर्च' - स्वास्थ्य विभाग

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिए बाहर फंसे लोगों के लिए 9 राज्यों के 12 शहरों में 54 राहत केंन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिससे 11 लाख 40 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

Patna
Patna

By

Published : Apr 26, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:18 PM IST

पटनाः सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के किए गए कामों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन के बाद की जमीनी हकीकत को समझते हुए सरकार ने छात्र, किसान, बिहार से बाहर फंसे लोगों और राज्य के अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए अब तक 6000 करोड़ की राशि खर्च की है.

सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार

किए गए कामों की जानकारी:

1. एक करोड़ 2 लाख राशन कार्ड धारियों के लिए 1020 करोड़ की राशि खर्च की गई

2. शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ग1 से लेकर 12 वीं तक के 1 करोड़ 8 लाख सभी छात्र -छात्राओं को छात्रवृति और अन्य योजनाओं के तहत खाते में तकरीबन 3102 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई

3. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत सूबे के सभी 84 लाख 76 हजार पेंशनधारियों (मुख्य मंत्री वृद्धजन पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन एवम् वृद्धावस्था पेंशन योजना)के खाते में 3 महीने की अग्रिम पेंशन की राशि भुगतान कर दी गई है. इसमें राज्य के खजाने से 1017 करोड़ की राशि खर्च की गई है

4. असामयिक ओलावृष्टि और फसल नुकसान को लेकर कृषि इनपुट अनुदान के तहत 578 करोड़ 42 लाख की राशि खर्च की गई है

5. बिहार से बाहर फंसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से विशेष सहायता के तहत 15 लाख से ज्यादा लोगों के खाते में 1000 की राशि भेज दी गई है

6. कोरोना उन्मूलन कोष में 159 करोड़ की राशि उपलब्ध है, जिसके व्यय के लिए स्वास्थ्य विभाग को अधिकृत किया गया है

7. हाल ही में हुए असामयिक बारिश और ओलावृष्टि से फसल क्षति के सर्वे का काम किया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही ऐसे किसानों को भी कृषि इनपुट अनुदान का लाभ मिलेगा

8. लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर में कटौती की

9. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 238 हो गई है.

10 बिहार में 220 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ 71 हजार 6 सौ 24 लोग उठा रहे हैं

11. पंचायत स्तर पर स्थित 1027 क्वारेंटाईन सेंटर में 9 हजार 82 लोग आवासीत हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जा रही है

12. लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 23 लाख 42 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख 22 हजार आवेदकों के खाते में 1000 रूपये की राशि भेज दी गई है

13. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिए बाहर फंसे लोगों के लिए 9 राज्यों के12 शहरों में 54 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिससे 11 लाख 40 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details