पटनाः सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के किए गए कामों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद हुए लॉकडाउन के बाद की जमीनी हकीकत को समझते हुए सरकार ने छात्र, किसान, बिहार से बाहर फंसे लोगों और राज्य के अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए अब तक 6000 करोड़ की राशि खर्च की है.
किए गए कामों की जानकारी:
1. एक करोड़ 2 लाख राशन कार्ड धारियों के लिए 1020 करोड़ की राशि खर्च की गई
2. शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ग1 से लेकर 12 वीं तक के 1 करोड़ 8 लाख सभी छात्र -छात्राओं को छात्रवृति और अन्य योजनाओं के तहत खाते में तकरीबन 3102 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई
3. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत सूबे के सभी 84 लाख 76 हजार पेंशनधारियों (मुख्य मंत्री वृद्धजन पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन एवम् वृद्धावस्था पेंशन योजना)के खाते में 3 महीने की अग्रिम पेंशन की राशि भुगतान कर दी गई है. इसमें राज्य के खजाने से 1017 करोड़ की राशि खर्च की गई है
4. असामयिक ओलावृष्टि और फसल नुकसान को लेकर कृषि इनपुट अनुदान के तहत 578 करोड़ 42 लाख की राशि खर्च की गई है
5. बिहार से बाहर फंसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से विशेष सहायता के तहत 15 लाख से ज्यादा लोगों के खाते में 1000 की राशि भेज दी गई है