पटना :बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बड़े स्तर पर देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी एनआरआई सेल के संयोजक और इंडिया पॉजिटिव संगठन के सेक्रेटरी मनीष सिन्हा की ओर से 2 दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर पटना के बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन होना है. कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर मनीष सिन्हा इन दिनों लगातार सक्रिय हैं. मनीष सिन्हा, डॉ राजेंद्र प्रसाद के परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. वह राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र हैं.
2 दिसंबर को होगा देशरत्न कॉन्क्लेव :इस कॉन्क्लेव में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के तर्ज पर स्टेच्यू ऑफ विजडम बनाने का ब्लूप्रिंट पेश किया जाएगा. इस संबंध में इंडिया पॉजिटिव के कार्यालय में रविवार को एक बैठक बुलाई गई. इसमें सभी लोगों ने एक सुर में देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण का संकल्प लिया. इस मौके पर मनीष सिन्हा ने बताया कि 2 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में देशरत्न कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.
"यह कार्यक्रम सभी जाति धर्म और राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर है. इसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की याद में स्टेच्यू ऑफ विजडम के निर्माण को लेकर तैयार किये गये ब्लू प्रिंट और पूरे प्रोजेक्ट को पेश किया जायेगा. इस काम को लेकर हमें देश और राज्य की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. लोगों की इच्छा है कि सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में मूर्ति जिस प्रकार गुजरात में स्थापित है. उसी प्रकार राज्य में एक गगनचुंबी मूर्ति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की स्थापित की जानी चाहिए."- मनीष सिन्हा, सचिव, इंडिया पॉजिटिव