वीमेंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. हम उनके पीछे-पीछे चलने के लिए तैयार है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस तरह का बयान सामने आने के बाद विपक्ष के कान खड़े हो गए हैं. आखिर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किसलिए की? मोदी की तारीफ से बिहार के नेता भी आश्चर्य कर रहे हैं. लोगों के मन में यह सवाल आने लगा है कि आखिर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःIAS KK Pathak Viral Video: 1 मिनट में 22 गाली, केके पाठक पर कार्रवाई तय, तेजस्वी ने तो बोल दिया..
पीछे-पीछे चलने को तैयारः दरअसल, उक्त बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही. तेजस्वी यादव पटना वीमेंस कॉलेज में बने नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के पीछे-पीछे चलने की भी बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी चाहेंगे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. पीएम कुछ भी कर सकते हैं.
पटना विवि को सेंट्रल का दर्जा देने की मांगः कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय को क्रेंदीय विवि का दर्जा देने की मांग की थी. मुझे बहुत खुशी होगी अगर पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दे दी जाए. मैं इसमें कोई राजनीति की बात नहीं कर रहा हूं. यहां पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिया जाए. तेजस्वी ने कहा कि छात्र भी चाहते हैं कि पटना विवि को सेंट्रल विवि का दर्जा मिल जाए.
"हम पीछे-पीछे चलने को तैयार हैं. केंद्र में BJP की सरकार है, मोदी जी चाहेंगे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है, तो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवा दीजिए. क्योंकि मोदी जी की सरकार में हर कुछ संभव है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम