बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का एलान, अब तय समय में मिलेगा जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र - etv bharat news

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने घोषणा की है कि अब तय समय सीमा में ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेगा. अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पाने वालों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव
स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 17, 2022, 6:56 AM IST

पटना:जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पाने वालों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) ने एक अहम घोषणा की है. जिसके तहत अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पाने वालों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. तेजस्वी यादव ने ऐसे प्रमाण पत्र को एक तय समय सीमा के अंदर ही जारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस बात की जानकारी तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Tejashwi Yadav Tweet) पर ट्वीट करते हुए दी.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी यादव की दो टूक- 'ये नीतीश की सरकार है, इलाज में लापरवाही हुई तो हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं'

कार्यों की समय-समय पर होगी समीक्षाः अपने ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी ने लिखा कि "हमारी कोशिश है कि जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों में बार-बार भटकना न पड़े. आम जनों की सुविधा के लिए एक तय समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. समय-समय पर स्वयं इसके क्रियान्वयन की समीक्षा करता रहूंगा".

एक्शन में हैं तेजस्वी यादवःबता दें कि विभिन्न विभागों की कार्यशैली को लेकर तेजस्वी स्वयं एक्शन में हैं. कुछ ही दिन पहले तेजस्वी ने अचानक पीएमसीएच में पहुंचकर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की पड़ताल भी की थी साथ ही साथ कर्तव्य में लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. वहीं, बीते शुक्रवार को भोजपुर में मेंटल हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान भी उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टरों से कहा कि आप इमानदारी से काम कीजिए सरकार को सहयोग कीजिए. हम आपको सम्मान देंगे और आगे बढ़ाएंगे. हर तरह से सहयोग भी करेंगे लेकिन अगर कोई इस सरकार में बेइमानी करेगा उसको बख्शा नहीं जायगा कार्रवाई निश्चित ही होगी.
इसे भी पढ़ेंः हॉस्पिटल बिल को कम करना है तो अपनाइए मेडिकल बीमा


ABOUT THE AUTHOR

...view details