पटना:पांच राज्यों के चुनाव परिणाम (Vidhan Sabha Election Result 2022) को लेकर बिहार में भी बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये कुशल नेतृत्व की जीत है. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश के लिए काम कर रहे हैं, उससे भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान बनी है. जहां तक आज के चुनाव परिणाम की बात है तो यूपी में बीजेपी की जीत से जदयू कार्यकर्ता भी खुश है. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू-बीजेपी मजबूती से गठबंधन में है.
यह भी पढ़ें:पांच राज्यों के रुझान पर RJD का बयान- 'ये EVM मैनेजमेंट का नतीजा'
योगी सरकार पर जनता ने दोबारा भरोसा जताया: उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) परिणाम को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी ने वहां की सरकार का संचालन किया और वहां सुशासन लेकर आए. साथ ही भारतीय संस्कृति और अस्मिता की पहचान को कायम किया. ऐसा दौर उप्र की जनता ने कभी देखा नहीं था. उप्र की जनता ने योगी सरकार को दोबारा मौका देकर मुहर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी जी ने भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है. यही कारण रहा है कि यूपी में हम लोगों ने रिकॉर्ड बनाया है.