बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर दानापुर पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कहा- जहां महिला की पूजा, वहां देवता का वास - BJP State President Sanjay Jaiswal

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दानापुर में थीं. निजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में महिला दिवस के कार्यक्रम में वे पहुंची थी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां महिला कीपूजा होती है, वहां देवता का वास होता है. पढ़ें रिपोर्ट..

e
e

By

Published : Mar 8, 2022, 11:04 PM IST

पटना: दानापुर के मठियापुर में निजी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि जहां महिला की पूजा होती है, वहीं भगवान वास करते हैं. भारत में महिलाओं का अधिकार है. हमारे पुरात्वकाल में महिला की पूजा होती थी. हमारे यहां शुरू से परंपरा है. महिला का स्थान अर्द्धनारीश्वर का होता है. निश्चित रूप से भाई का सहयोग मिलता है. अगर घर में भाई, परिवार, समाज साथ न दे तो सचमुत कितना भी काबिल हो, चलने में थोड़ी रुकावट आती है. यह बातें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कही. उन्होंने बिहार प्रदेश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विभाग की ओर से मठियापुर रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन भी किया.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैट ने महिलाओं को किया सम्मानित, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने 75 महिलाओं को दिया अवार्ड

उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में वर्णित है, जहां नारी की पूजा होती है. वहीं देवता का वास होता है. भारत में महिलाओं का आदर करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि शक्ति के अवतार है नारी, धैर्य की भंडारा नारी, नारी बिना यह जग है नश्वर, जीवन के आधार है नारी, नारी बिना जीवन अधूरा रहता है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है. जिससे महिलाओं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है.

उन्होंने कहा कि कोई महिला नहीं सोची थी कि मुखिया, मेयर, मुख्य पार्षद बन सकती हैं. लेकिन 50 प्रतिशत आरक्षण के कारण महिलाएं मुखिया, मेयर समेत अन्य पद पर काबिज हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हम फूल नहीं चिंगारी हैं. जब जरूरत पड़े तो हम अपनी सेवा तक कर सकते हैं. सेवा का धर्म है. सेवा के लिए हम काम करते हैं. सेवा काम के लिए सचमुच नारी का जन्म हुआ है.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि महिलाएं पुरुषों के बराबर ही नहीं, बल्कि उनसे कहीं आगे हैं. वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं, लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरुकता आएगी. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वह अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण समाज का भला करती है. आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी लिंगानुपात है. इसे बराबर करने में प्रत्येक महिला व पुरुष की बराबर भागीदारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details