पटना: दानापुर के मठियापुर में निजी टीचर ट्रेनिग कॉलेज में महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि जहां महिला की पूजा होती है, वहीं भगवान वास करते हैं. भारत में महिलाओं का अधिकार है. हमारे पुरात्वकाल में महिला की पूजा होती थी. हमारे यहां शुरू से परंपरा है. महिला का स्थान अर्द्धनारीश्वर का होता है. निश्चित रूप से भाई का सहयोग मिलता है. अगर घर में भाई, परिवार, समाज साथ न दे तो सचमुत कितना भी काबिल हो, चलने में थोड़ी रुकावट आती है. यह बातें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कही. उन्होंने बिहार प्रदेश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विभाग की ओर से मठियापुर रघुनंदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन भी किया.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कैट ने महिलाओं को किया सम्मानित, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने 75 महिलाओं को दिया अवार्ड
उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में वर्णित है, जहां नारी की पूजा होती है. वहीं देवता का वास होता है. भारत में महिलाओं का आदर करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि शक्ति के अवतार है नारी, धैर्य की भंडारा नारी, नारी बिना यह जग है नश्वर, जीवन के आधार है नारी, नारी बिना जीवन अधूरा रहता है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है. जिससे महिलाओं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है.