बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने किया साफ, गठबंधन में एकजुटता, मंत्रिमंडल के विस्तार में नहीं है दिक्कत - बिहार के उपमुख्यमंत्री

मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कई अटकलें सामने आ रही हैं. सबके सवाल हैं कि कब विस्तारीकरण होगा. इतने में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कह दिया है कि एनडीए में कोई समस्या नहीं है. मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा. मुख्यमंत्री पूरा मामला देख रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं आई है. बीजेपी को फैसला करना है.

तार किशोर प्रसाद
तार किशोर प्रसाद

By

Published : Jan 3, 2021, 4:13 PM IST

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम लोग अपने एजेंडा को लागू करेंगे. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोगों का गठबंधन मजबूत है. मंत्रिमंडल विस्तार में कोई परेशानी नहीं है. मुख्यमंत्री पूरे मामले को देख रहे हैं. लेकिन अब नए साल का आगाज हो चुका है. अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट नहीं हो रही है.

पूरे मामले को देख रहे हैं मुख्यमंत्री

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं आई है. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा है. बीजेपी को फैसला करना है. लेकिन उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसी तरह की समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री पूरे मामले को देख रहे हैं. गठबंधन मजबूत है. तार किशोर प्रसाद ने पिछले दिनों दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी.

तार किशोर प्रसाद

सरकार के एजेंडे को करेंगे लागू

तार किशोर प्रसाद का दावा है कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. तार किशोर प्रसाद ने बातचीत में यह भी कहा कि सरकार के एजेंडे को हम लोग लागू करेंगे. बिहार में कौशल विकास को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं. स्वरोजगार से लेकर निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार लोगों को मिले. इस पर सरकार काम कर रही है.

देखें रिपोर्ट

खरमास तक सबकी नजर

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जहां जदयू के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी को फैसला लेना है. वहीं बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार का यह विशेषाधिकार है. लेकिन दोनों दलों में से कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं दिख रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक हो जाएगा. ऐसे अब सबको खरमास का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details