इंदौर/पटना:मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वच्छता के मामले में इंदौर की खूब तारीफ की. उन्होंने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों से स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के मामले में वाकई नजीर पेश की है, यहां धूल का एक कण तक नहीं है.
सराहनीय है इंदौर नगर निगम का काम- सुमो
सुशील मोदी ने इंदौर में स्वच्छता को लेकर किए गए कामों की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर नगर निगम जो काम कर रहा है, वह सराहनीय है. सुमो ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाना और फिर उसे बिना प्रदूषण के नष्ट करना मेहनत का काम है, लेकिन इंदौर ने इसे पूरा करके दिखाया है.