बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली पर बिहार के सभी जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती, संवेदनशील जगहों पर रहेंगे RAF के जवान - Diwali in Bihar

बिहार में दीपावली और काली पूजा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Deployment of additional forces in all districts on Diwali in Bihar
Deployment of additional forces in all districts on Diwali in Bihar

By

Published : Nov 3, 2021, 4:31 PM IST

पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने त्योहारों को देखते हुए सभी जिलाें के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट कर दिया है. दीपावली और काली पूजा को देखते हुए सभी जिलों में 10 हजार से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा आरएएफ रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की चार कंपनी बिहार को मिली है. जिसे राजधानी पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर और मुंगेर जिले में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: 3 नवंबर को छठे चरण का मतदान, बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- तैयार है पुलिस मुख्यालय

दरअसल, भागलपुर में काली पूजा के दौरान खासतौर से विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. इस वजह से यहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, त्योहारों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. त्योहार के मद्देनजर सभी जिला पुलिस बल के साथ पुलिस मुख्यालय काफी अलर्ट है. राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर सभी संवेदनशील जिलों, खासकर सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसी वजह से 11 नवंबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बिहार के सभी जिले के 1065 थानों को वाहन चेकिंग के अलावा रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

बता दें कि दिवाली और काली पूजा के मद्देनजर पुलिस बल के अतिरिक्त केंद्रीय रैपिड एक्शन फोर्स को यहां लगाया गया है. दिवाली के बाद चार कंपनियों को छठ के दौरान पटना के उलार सूर्य मंदिर समेत अन्य स्थानों जैसे कि औरंगाबाद के देव, नालंदा के बड़ावार के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जायेगा.

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है. आग लगने की आशंका को लेकर पटना जिले में 79 दमकल की गाड़ियों और 211 कर्मियों तैनात किया गया है. सभी कर्मियों की छुट्टी 8 नवंबर तक रद्द कर दी गई है. इसके अलावा राजधानी पटना की मुख्य सड़कों पर दिवाली के दिन दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी.

लोदीपुर फायर ब्रिगेड स्टेशन की दमकल गाड़ियां पाटलिपुत्र गोलंबर, बोरिंग रोड चौराहा, जिला नियंत्रण कक्ष, गांधी मैदान और डाक बंगला चौराहे पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा दिवाली पर किसी भी अप्रिय घटना होने पर इलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 102 और 108 एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था की गयी है. कर्मचारियों और अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें -बिहार में त्यौहारों को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details