पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने त्योहारों को देखते हुए सभी जिलाें के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट कर दिया है. दीपावली और काली पूजा को देखते हुए सभी जिलों में 10 हजार से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा आरएएफ रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की चार कंपनी बिहार को मिली है. जिसे राजधानी पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर और मुंगेर जिले में तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: 3 नवंबर को छठे चरण का मतदान, बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- तैयार है पुलिस मुख्यालय
दरअसल, भागलपुर में काली पूजा के दौरान खासतौर से विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. इस वजह से यहां पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, त्योहारों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. त्योहार के मद्देनजर सभी जिला पुलिस बल के साथ पुलिस मुख्यालय काफी अलर्ट है. राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर सभी संवेदनशील जिलों, खासकर सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसी वजह से 11 नवंबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बिहार के सभी जिले के 1065 थानों को वाहन चेकिंग के अलावा रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.