पटना:बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Bihar) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती (Deployment Of Police Forces) कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा अर्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग की गई थी. ऐसे में बिहार को अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भी मिली हैं. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की इन कंपनियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार के 34 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. जो दुर्गा पूजा के विसर्जन तक प्रतिनियुक्त रहेंगे. पटना में सबसे ज्यादा 2210 सशस्त्र पुलिस बल 650 लाठी बल के अलावा होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें 200 महिला सिपाही को भी शामिल किया गया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा 100 पुलिस अधिकारी और 60 सिपाही भी पटना जिले में प्रचलित किए गए हैं. पटना के अलावा 35 अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह सभी पुलिस बल 18 अक्टूबर तक जिलों में मौजूद रहेंगे.