पटना: गृह विभाग के आरक्षित शाखा की ओर से पत्र जारी कर आदेश दिया गया है कि बिहार के एक डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई संचालित की जाएगी. रोसरा डीएसपी और नवादा के तत्कालीन डीएसपी सहरियार अख्तर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी. दरअसल गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक नवादा के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस अधिकारी सहरियार अख्तर के ऊपर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.
काम में लापरवाही पर 8 साल बाद डीएसपी सहरियार अख्तर पर होगी विभागीय कार्रवाई - नवादा समाचार
नवादा में 2013 में पदस्थापित डीएसपी सहरियार अख्तर के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
कार्यशैली में लापरवाही
मिली जानकारी के मुताबिक 2013 के नवंबर महीने में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक की ओर से औचक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस अधिकारी की कार्यशैली में लापरवाही पाई गई थी. उस समय शहरियार अख्तर नवादा में डीएसपी के पद पर कार्यरत थे. इस घटना के बाद डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई संचालित की गई. जिसके बाद डीएसपी के तरफ से 2014 में लिखित बचाओ अभी कथन की मांग की गई थी. उनके दौरा लिखित जवाब से पुलिस विभाग असंतोष पाए गए हैं.
नये संचालन अधिकारी नियुक्त
बता दें कि तत्कालीन डीएसपी सहरियार अख्तर के लिखित बयान से असंतोष होने के बाद अब गृह विभाग ने इस मामले में मगध क्षेत्र के आईजी राकेश राठी को संचालन अधिकारी नियुक्त किया है. इनके अलावा नवादा के एसपी महेंद्र कुमार बंसी को प्रस्तुतीकरण अधिकारी बनाया गया है. साथ ही गृह विभाग के आरक्षी शाखा की ओर से जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि 10 दिन के अंदर तत्कालीन डीएसपी अख्तर को मगध आईजी के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.