पटना:राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला संस्कृति और युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से बिहार खेल सम्मान 2020-21 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और विभाग के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय श्रेणी और राष्ट्रीय श्रेणी में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. उन्हें मोमेंटो प्रमाण पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि आज बिहार के 365 खिलाड़ियों को बिहार खेल सम्मान से नवाजा गया है. करीब सवा करोड़ की राशि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में दी गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला