पटनाः बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डेंगू के मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गई. सोमवार को पटना में डेंगू के 152 पॉजीटिव मरीज मिले. जबकि विभिन्न जिलों में डेंगू के 160 मरीज मिले हैं, जबकि सिर्फ पटना में इनकी संख्या 152 हैं.
बिहार : डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार - डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी
पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 2000 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा, प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भरे हुए हैं.
बढ़ रहा है डेंगू का कहर
पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर बरपा है. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में लोगों के लिए बिस्तर कम पड़ रहे हैं. अब तक पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 2000 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा, प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भरे हुए हैं.
सरकार चला रही जागरुकता अभियान
बता दें कि पटना में जलजमाव के बाद अब डेंगू जानलेवा हो गया है. हर घर में डेंगू का खौफ बढ़ गया है. शहर के राजेंद्रनगर और कंकड़बाग में तबाही के बाद पाटलिपुत्रा अंचल में सबसे अधिक डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं. वहीं, स्थ्य विभाग और राज्य सरकार डेंगू से बचने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है. इसके लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पटना समेत राज्य के 10 शहरों गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, सीवान, सारण, भागलपुर, पूर्वी चम्पारण और सीतामढ़ी में विशेष रूप से अलर्ट है.