बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम को PMCH और NMCH में जमा पानी में मिला डेंगू मच्छरों का लार्वा - बिहार में डेंगू

केंद्रीय टीम (Central Team Found Dengue Mosquito Larvae In PMCH) ने स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें कई खामियां उजागर हुई है. टीम ने साफ शब्दों में कहा है कि समय पर डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया.

डेंगू मच्छर
डेंगू मच्छर

By

Published : Oct 24, 2022, 11:05 AM IST

पटनाःपटना में डेंगू (Dengue In Patna) के मामले ने बीते 7 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रदेश में डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या 10 से अधिक हो गई है. प्रदेश मेंडेंगू के स्थिति का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम जब पीएमसीएच और एनएमसीएच में पहुंची तो वहां टीम को अस्पताल परिसर में जमा पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा (Dengue Mosquito Larvae Found In Water Of PMCH) काफी मात्रा में मिले. इसका मतलब साफ कि अस्पतालों में डेंगू का रोकथाम नहीं बल्कि डेंगू का फैलाव हो रहा है.

ये भी पढे़ंःDhanteras 2022: 22 या 23 अक्टूबर कब तक रहेगी धन त्रयोदशी? जानें धनतेरस का शुभ मुहूर्त

रिपोर्ट में कई खामियां उजागरःकेंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें कई खामियां उजागर हुई है. टीम ने साफ शब्दों में कहा है कि समय पर डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया और मानसून के अंतिम दिनों में हुई बारिश और जलजमाव के चलते डेंगू के लार्वा तेजी से पनपे हैं. पीएमसीएच में लगातार वहां के मरीज और परिजनों को अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था से शिकायत रहती है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी जब अस्पताल का निरीक्षण किया था, उस समय भी अस्पताल में गंदगी अधिक होने की शिकायत परिजनों ने उनसे की थी. अब केंद्रीय टीम को पीएमसीएच अस्पताल के जमे पानी में डेंगू का लार्वा मिला है.

केंद्रीय टीम ने डीएम से की मुलाकातः टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मॉनसून की आखिरी बारिश के समय तेज गति से एंटी लार्वा का छिड़काव होना चाहिए था. मतलब साफ कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव में देर कर दी. केंद्रीय टीम ने पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर से मिलकर भी बताया कि पटना में किन कारणों से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. केंद्रीय टीम ने डेंगू के हॉटस्पॉट वाले पटना के कई इलाकों का जायजा लिया जहां पर डेंगू के लार्वा मिले. टीम ने पटना जिला अधिकारी और निगम के आयुक्त को फागिंग कराने से अधिक एंटी लार्वा के छिड़काव पर फोकस करने को कहा है. इसके साथ ही लोगों के बीच डेंगू से बचाव और उसके रोकथाम को लेकर जागरूकता भरे संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी सुझाव दिया है.

पटना में नए मरीजों की संख्या 170 ःवहीं, प्रदेश में दीपावली और छठ पर्व के उल्लास के साथ-साथ रविवार का दिन होने को लेकर बीते 24 घंटे में सामान्य दिनों के अपेक्षाकृत डेंगू जांच आधे से भी कम हुए. पूरे प्रदेश में डेंगू के 281 नए मरीज मिले. वहीं, पटना में नए मरीजों की संख्या 170 रही और अब पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर के 4758 हो गई है. इसके अलावा जहानाबाद के एक शिक्षक की पटना के कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू से मौत हो गई है. प्रदेश में डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या 10 से अधिक हो गई है. जहानाबाद के शिक्षक विकास कुमार कुछ दिनों पूर्व डेंगू से पीड़ित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details