पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के दस्तक देते ही राजधानी पटना के तमाम इलाकों में छाता और रेनकोट का बाजार सज गया है. लॉकडाउन के बाद दुकानें भी शाम 5 बजे तक खुल रही हैं. वहीं दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार मानसून ने पहले ही दस्तक दी है. इसलिए उनका कारोबार भी अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें:पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच 23 थानों के जब्त शराब को किया गया नष्ट
रोज नहीं खुल रहे दुकान
दुकानदार अवध सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मानसून ने दस्तक तो जरूर दे दी है. लेकिन दुकान रोज नहीं खुल रही हैं. इसलिए कमाई पर असर पड़ा है. बारिश शुरू हो गई है. कस्टमर अभी कम आ रहे हैं. लेकिन यह उम्मीद जरूर है कि इस बार कमाई अच्छी होगी.
"बरसात का मौसम शुरू हो गया है. रुक-रुक कर पटना में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से छतरी और रेनकोट की खरीदारी कर रहे हैं"- शुभम सिन्हा, ग्राहक
रेनकोट और प्लास्टिक की लगी दुकान
बाजारों में तरह-तरह के रेनकोट, छाता और प्लास्टिक की दुकान सज गई है. बाजार में बच्चों के लिए छाता 100 रुपये से लेकर 400 ग्राहक तक के मिल रहे हैं. वहीं बड़ी छतरी 200 से लेकर 700 तक की मौजूद हैं. बरसात के दिनों में जो मध्यमवर्गीय लोग होते हैं, उनको बरसाती पॉलिथीन की भी जरूरत पड़ती है. इसलिए मार्केट में पॉलिथीन तिरपाल भी खूब बिक रही है.